FREE SHIPPING ON ORDERS OVER $70
by Unknown author

Navic भारत का अपना GPS GOOGLE MAPS से होगा कई मामलों में बेहतर

नमस्कार दोस्तों तो आज हम बात करने वाले हैं की भारत के Navic और अमेरिका के GOOGLE Map अंतर जानने वाले हैं और हम यह भी जानेगे की दोनों GPS में से कोनसा gps  में से सबसे ज्यादा बेहतर कोनसा हैं इंडिया का Navic या अमेरिका का google map . वैसे तो किसी भी देश का अपना GPS होना बड़े ही गर्व की बात हैं | 

Navic भारत का अपना google map

Join Our Whatsapp Group

और हो भी क्यों न | और बहुत ही कम देश हैं जिनका खुद का  GPS System हैं | और भारत इस मामले में आत्मा निर्भर हैं | जो की एक बहुत ही गर्व के बात हैं | नाविक ISRO के द्वारा बनाया गया ग्लोबल पोजिसनिंग सिस्टम होगा | यानी की GPS

Navic GPS : कुछ महीनो या कुछ सालो में आपके मोबाइल में गूगल मेप की जगह पर NAVIC दिखाई देने लगेगा क्यों की जल्द ही आने वाला हैं NAVIC जो की एक भारतीय app होगा वह जल्द ही लोच होने वाला हैं | 

जिसमे आपको गूगल मेप से ज्यादा features  मिलेंगे | और Google MAP सभी ज्यादा सटीकता देगा | इस जीपीएस सिस्टम को आत्मनिर्भर भारत के तहत लाया गया हैं जिससे या भारत का अपना जीपीएस होगा | india का अपना देसी GPS एक सात SETELLITE वाला नेविगेशन सिस्टम हैं |  बहुत से लोग यह भी जानने के लिए उत्सुक रहते हिं की नाविक का फुल फॉर्म क्या हैं  तो NAVIC का full form Navigation with Indian Constellation हैं | जिसका हिंदी में अनुबाद भारतीय नक्षत्र के साथ नेविगेशन हैं 

क्यों ज़रूरत पड़ी NAVIC GPS की : जब भारत कारगिल युद्ध से लड़ रहा था तब भारत के पास अपना GPS नहीं जिससे की वह दुश्मन देश पर निगरानी रख सके परन्तु  अमरीका सर्कार द्वारा बनाया गया GPS प्रथ्वी की साड़ी हरकतों पर निग रानी रके  हुआ था | 

जिससे उसे भारत की सारी हरकतों का पता चल पा रहा था और वह जान करी अमेरिका दुसमन देश को दे रहा था परन्तु भारत ने उससे यह जानकार देने की बात कही तो अमेरिका न इससे इनकार कर दिया | उस वक्त भारत को अपने खुद के नेविगेशन सिस्टम की कमी बहुत जयादा महसूस हुई और यह कमी पहले की कमी से कही ज्यादा थी | 

तभी भारत की स्पेस एजेंसी इसरो ने यह ठान लिया था की अपना खुद का एक जीपीएस सिस्टम भी बनाना हैं जिससे हमे युद्ध के वक्त साड़ी जानकारी मुहेया हो सके |  फिर इसके बाद ISRO ने IRNSS SETELLITE को लांच किया जिसकी काम यावी के बाद भारत का यह सपना पूरा हो सका |जिसके बाद अब GPS के मामले में भारत को किसी और देश पर निर्भर रहने की ज़रूरत नहीं हैं |

NAVIC को कैसे करे इस्तेमाल : नाविक को इस्तेमाल करने के लिए आप को NRSC WEBSITE पर जाकर वहा आप नाविक जीपीएस को देख सकते हैं और इस्तेमा कर सकते हैं | 

भारत का नाविक गूगल के मैप्स से कई मामलो में बहुत बेहतर हैं जो आगे जाके कारन होगा की लोग भविष्य में गूगल मैप्स की जगह पर नाविक को अपनाएंगे जो की बहुत बड़ी बात है जिससे आत्मा निर्भर भारत की सुरुआत में बहुत बड़ा सहयोग मिलेगा |
Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping
X